रेवांचल टाईम्स:- विगत दिवस दिनाँक 16 अक्टूबर रविवार को राष्ट्रीय पेंशन बहाली आंदोलन (NMOPS) के आह्वान पर मध्यप्रदेश के लगभग 30 प्रमुख संघों के प्रान्तीय अध्यक्ष एकजुट होकर सामुहिक संघर्ष का एलान किया। "नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता सह पुरानी पेंशन " महासंघ के कार्यक्रम मे प्रदेश के लगभग 25 हजार विभिन्न विभागों के पेंशन विहीन कार्मिक उपस्थित होकर मुद्दों का पुरजोर समर्थन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु शामिल हुए। उन्होंने हर हाल मे कहा पुरानी पेंशन जरूर मिलेगी ये सरकार नहीं तो आने वाली सरकारें देंगी। बुढापे की लाठी कायम रहेगी। इस विशाल महारैली मे बरघाट ब्लॉक से संतोष पारधी (अध्यक्ष),परसराम देशमुख (संयोजक),चिंतामन रहागडाले ,चंद्रकुमार बघेल, शरद धुर्वा, ईमानसिंह राहाँग़डाले,राजकुमार काकौडिय़ां , दिलीप भालेकर, भागचंद संदेले ,भागचंद राहाँगडाले ,अब्दुल गफ्फार खान, राजेन्द्र उयके ,नरेंद्र वरकडे,राजेन्द्र चौरे,भाउदास लाँझेवार,खरग सिंह चौधरी, कुवरसिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण चौधरी, सावित्री उयके ,महावती नेटी ,अनीता पारधी, करुणा टेकाम,तुलसी पटले, किरासो पूसाम,गीता सरयाम ,महेश्वरी मास्कोले सहित ब्लॉक से सैकड़ों पेंशन विहीन उपस्थिति रहे।
रेवांचल टाईम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment