जनपद उपाध्यक्ष ने स्वास्थ विभाग कि ली क्लास, साहब जादे का काला कारनामा हुआ उजागर... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 18, 2022

जनपद उपाध्यक्ष ने स्वास्थ विभाग कि ली क्लास, साहब जादे का काला कारनामा हुआ उजागर...



रेवांचल टाइम्स - मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी ग्रामीण आंचलों में उप स्वास्थ्य केंद खोल सरकार कि नित्य नई सुविद्या उपलब्ध करा गरीब मरीजों के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है यह पैसा गरीब मरीजों पर कितना खर्च हो रहा जिसका तरोताजा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी के अधीनस्थ उप स्वास्थ्य केंद्र बारंग़दा में देखा जा सकता है। जिसका खुलासा जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने सीएचओ ए एनएम् एवं आश कार्यकर्ता की स्वास्थ्य सबंधी मींटिंग की उपाध्यक्ष ने कहा  जनता ने अपनी सेवा अवसर दिया इसमें कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी जो समस्या परेशानी तुरंत फोन कर जानकारी दी जाये  इसी तारतम्य उपाध्यछ को विभाग टीम ने बताया गया ठेकेदार द्वारा केंद्र का 15 दिन से काम बंद है जिससे केंद्र का संचालन नहीं हो रहा ठेकेदार कह रहा की पानी बंद हो जाये फिर काम शुरू करूंगा ग्रामीणों ने बताया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन जब से बना है तब से बंद ही है इस केंद्र में किसी मरीजों का इलाज नहीं हुआ बंद ही रहता है  झोलाछाप डॉक्टरों से महंगा इलाज कराना पड़ता है जब कोई कोई बड़ा अधिकारी का आने का होता है तब केंद्र खुलता है जनता अनुसार साहब जादे का काला कारनामा उजागर हुआ सरकार की गरीब हित योजना कागजी घोड़े दौंड रही है  गरीब मरीज कर्ज लेकर झोलाछाप लोगो से महंगा इलाज करवा रहे जनता की मांग है उपाध्यछ ने अस्वाशन दिया की बहुत जल्द केंद्र का संचालन होगा सबको अच्छा इलाज आपके ही गांव में मिलेगा पहले जैसा चलता आया अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment