मण्डला 11 अक्टूबर 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने महाराजपुर के जवाहरलाल नेहरू
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए ’जनसेवा शिविर’ का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों की
संख्या, विषय तथा विभाग के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि जनसेवा अभियान
के तहत प्रत्येक परिवार का सर्वे सुनिश्चित करें। समग्र की सूची से मिलान करें तथा
सर्वेक्षण के दौरान परिवार के मुखिया से हस्ताक्षर भी कराएं। उन्होंने कहा कि
आवश्यकतानुसार शिविर का आयोजन आगामी दिनों में भी करें। कलेक्टर ने शिविर में
उपस्थित आवेदकों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लिया।
उन्होंने आवेदकों को आयुष्मान तथा संबल कार्ड के लाभ बताया तथा पात्रतानुसार
पंजीयन कराने का आव्हान किया। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को महाराजपुर
क्षेत्र में आयुष्मान पंजीयन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment