सभी स्कूल कॉलेज, होस्टल के आस-पास की दुकानों और एरिया की करें सघन चैकिंग कलेक्टर ने ’नशामुक्ति अभियान’ से संबंधित ली बैठक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 11, 2022

सभी स्कूल कॉलेज, होस्टल के आस-पास की दुकानों और एरिया की करें सघन चैकिंग कलेक्टर ने ’नशामुक्ति अभियान’ से संबंधित ली बैठक

मण्डला 11 अक्टूबर 2022

            कलेक्टर हर्षिका सिंह ने पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के साथ योजना भवन में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने ज़िले में नशे से जुड़ी गतिविधियां, अवैध शराब तथा अवैध माइनिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित विभाग पुलिस के साथ समन्वय बनाते हुए ज़िले भर के सभी स्कूल, कॉलेज एवं हॉस्टल के आस-पास की दुकानों एवं क्षेत्र की सघन चैकिंग करें। उन्होने कहा कि थानेदार इस कार्य में सक्रिय सहयोग देंगे। उन्होने कहा कि बीईओ के साथ समन्वय कर नशे से जुड़ी चीज़ें, संलिप्त व्यक्तियों एवं गिरोह पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।




            श्रीमती सिंह ने कहा कि इसी प्रकार बीजाडांडी से लेकर मोतीनाला तक हाईवे के किनारे के ढाबे एवं छोटी दुकानों में भी चैकिंग करें। उन्होंने एसी ट्राईबल को निर्देशित किया कि हॉस्टल में भी सघन जाँच करें। बैठक में उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में नशे से जुड़ी गतिविधियों की शिकायतें मिलने पर एसडीएम एवं एसडीओपी शिकायतों को गंभीरता से लें एवं त्वरित कार्यवाही करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में भी अवैध शराब भंडारण की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पुलिस सूचना तंत्र को मज़बूत करें तथा समन्वय के साथ ऐसी गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रखें। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को अपने अमले को सक्रिय करते हुए सूचना प्राप्त कर छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

नशामुक्ति के लिए चलाएं सघन अभियान

 

            कलेक्टर हर्षिका सिंह ने उपस्थित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामाजिक चेतना समूहों के साथ ज़िले भर में नशामुक्ति के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होने कहा कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दें। इसी प्रकार शराब पीकर गाड़ी चलाने के दुष्परिणामों के बारे में भी जनता को जागरूक करें। कलेक्टर ने कहा कि पंचायत स्तर पर मुनादी कर तथा समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त करें।

 

नशे से जुड़ी गतिविधियों पर करें संदेशात्मक कार्यवाही - एसपी

 

            बैठक में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 30 नवंबर तक सघन रूप से नशे से जुड़ी गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा नशे की गतिविधियों पर की जाने वाली कार्यवाही का समाज में संदेश जाए। श्री राजपूत ने कहा कि नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए सूचना तंत्र मज़बूत करें। पुराने रिकॉर्डधारियों के घर पर आकस्मिक जाँच करें। उन्होने बैठक में शासन के दिशा-निर्देशानुसार सभी कार्यालयों के कर्मचारियों को हेलमेट पहनने के संबंध में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि यातायात विभाग द्वारा किसी भी कार्यालय में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। एसपी ने कहा कि ड्रग्स की अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार उसका उपयोग करने वालों की जानकारी संधारित करें। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही करें।

समाचार क्रमांक/89/फोटो संलग्न

 

No comments:

Post a Comment