रेवांचल टाईम्स - जिले के शिक्षकों के ऊपर अधिकारियों की महरबानी से हौसले बुलंद
शासकीय हाई स्कूल हथनापुर शिक्षकों की लापरवाही के लिए समय समय पर सुर्खियां बटोरते रहता है अभी कुछ दिनों पहले ही शिक्षक शिक्षिकाओ के स्कूल समय पर न पहुंचने का मामला सामने आया था।
अब लापरवाही और मनमर्जी का आरोप शासकीय हाई स्कूल हथनापुर में लग रहे हैं जहां के ग्रामीणों एवं अध्ययनरत विधार्थियों के अभिभावक ने दो शिक्षक दिलीप सनोडिया व संतोष सनोडिया पर विद्यालय में प्राचार्य न होने के कारण आपने आपको स्कूल का मालिक समझ मनमर्जी चलाई जा रही है, साथ ही ये दोनों पालकों की,अन्य वरिष्ठ शिक्षकों की, ग्रामीणों की किसी की भी नही सुनते है।
दोनों सनोडिया शिक्षकों को अब यहां से हटाने के लिए ग्रामीणों व पालकों ने जिला कलेक्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्यमंत्री को आवेदन किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय होने के कारण घर में काम होने पर वे हमेशा स्कूल से नदारत हो जाते हैं एवं स्कूल समय में न आकर अपनी मनमर्जी से आना जाना करते रहते हैं, इन शिक्षकों के इसी रवैये के कारण 3 वर्ष पहले भी स्थानीय लोगों की शिकायत से स्थानातंरण हो गया था लेकिन इन लोगों का राजनैतिक बोल - बाला होने के कारण स्थानातंरण रूकवा लिया गया था इन लापरवाह शिक्षकों के कारण बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है अगर इन दोनो शिक्षकों का स्थानातंरण नहीं किया गया तो हम ग्रामवासी एवं अभिभावक अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगे ।
अब देखना है की शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कुछ कारवाही करते है या फिर राजनीतिक दबाव में आकर इनको फिर अभय दान दे देते हैं।
No comments:
Post a Comment