आर्थिक आरक्षण प्रमाण पत्र बनाने में लेटलतीफी लोक सेवा केंद्र तहसील में चल रही मनमानी जरूरतमंद परेशान.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 12, 2022

आर्थिक आरक्षण प्रमाण पत्र बनाने में लेटलतीफी लोक सेवा केंद्र तहसील में चल रही मनमानी जरूरतमंद परेशान....

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के नागरिकों के लिए आर्थिक आरक्षण प्रमाण पत्र बनाने में मध्यप्रदेश के मंडला जिले में घोर लापरवाही मनमानी चल रही है सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस समय शिक्षक वर्ग 1 एवं वर्ग दो की काउंसलिंग के लिए आर्थिक आरक्षण के  प्रमाण पत्र की आवश्यकता है जिसे बनवाने के लिए जरूरतमंद परेशान हो रहे हैं बताया जा रहा है कि तहसील कार्यालय नैनपुर बल्लू सेवा केंद्र नैनपुर की मनमानी की वजह से एक दिन में ही आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी नहीं हो पा रही है और ना ही आर्थिक आरक्षण का प्रमाण पत्र मिल पा रहा है बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर काउंसलिंग की अंतिम तिथि है शासन प्रशासन के आला अधिकारी शीघ्र ध्यान दें और आर्थिक आरक्षण का प्रमाण पत्र बनाने के लिए सख्त निर्देश जारी करें।

No comments:

Post a Comment