दैनिक रेवांचल टाईम्स - खेलों के क्षेत्र में सिवनी जिले को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है यहां के खिलाडिय़ों ने अपने खेल के जौहर से जिले को इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान दी है जिले में इस खेल के प्रति रूचि देते हुए शासन ने यहां पर एस्टाटर्फ मैदान भी दिया है, बचपन से ही खिलाडी हॉकी के अभ्यास के लिए यहां आते है और इस खेल की कला का प्रदर्शन करते है उक्त उद्गार मप्र हाकी की सहसचिव एवं पूर्व संभागीय खेल अधिकारी मकसूदा मिर्जा ने शालेय संभागीय हॉकी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किये इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष धन्नालाल गौर भी उपस्थित रहे।
आयोजन के दौरान शिक्षा विभाग की खेल प्रभारी जस्सी थामस ने बताया कि कलेक्टर राहुल फटिंग के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी की प्रेरणा से यह संभागीय हॉकी आयोजित की गई जिसमें कटनी, जबलपुर, बालाघाट छिंदवाडा नरसिंहपुर सिवनी की टीम का समावेश किया गया।
प्रथम मैच जबलपुर सिवनी के मध्य खेला गया जिसमें सिवनी के अमील खान ने 4 गोल दाग कर जबलपुर को पराजित किया टैफरी के रूप में अ रसीद खान ने दायित्व निभाया इस दौरान नरसिंहपुर कोच अमित श्रीवास्तव जबलपुर कोच राकेश श्रीवास्तव कटनी प्रमोद डहेरिया साध्वी निगम छिंदवाडा से आशा महुले बालाघाट से लिल्हारे की उपस्थिति रही।
आयोजन में अंतराष्ट्रीय खो खो कोच चंद्रशेखर स्वामी सहित खेल प्रभारी देवेन्द्र ठाकुर, प्रदीप वर्मा, अश्वनी तिवारी प्रेम श्रीवास्तव, अनिल परमार अनिल राजपूत शैलेश नेथन तथा सिवनी के कोच फैजल खान उपस्थित रहे। दिन भर चले इस आयोजन में वरिष्ठ खिलाडी एसबी मिर्जा अशोक नाविक सहित अनेक गणमान्य जन एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment