दैनिक रेवांचल टाईम्स - जिले और आसपास शहर के अंदर बिना विभागों की अनुमति के धड़ल्ले से प्लाटिग कर लोगों को बिना मुलभूत सुविधाएं के प्लाट बेच कर लाखों करोड़ों कमाए और बिना कालोनाइजर एक्ट के तहत बनाई गई और लोगों अवैध कालोनी विकसित कर सड़क, नाली, बिजली के खंबे, स्ट्रीट लाइट, उद्यान, मंदिर आदि की कोई व्यवस्था नहीं करने वाले 96 अवैध कालोनाइजरों के विरूद्ध जल्द एफआईआर दर्ज हो सकती है।नगर पालिका सीएमओ पूजा बुनकर ने थाना कोतवाली व थाना प्रभारी डूंडासिवनी में शिकायत दर्ज करने पत्र लिखा है। इस पत्र के बाद कालोनाइजरों में हड़कंप व्याप्त है।
शहर की स्थिति यह है कि यहां 100 से अधिक अवैध कालोनियां है।कालोनाइजरों ने प्लाट तो बेच दिए लेकिन शहर की प्राइम लोकेशन वाली कालोनियों तक में न सड़क है, न नाली, न स्ट्रीट लाइट है न ही उद्यान।कुछ कालोनाइजरों ने बंधक प्लाट जो कि कालोनी के विकास के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा आरक्षित रखे गए थे उन्हें भी विक्रय कर दिया है।कालोनाइजरों द्वारा उद्यान की भूमि तक बेच दी गयी है।इन सब असुविधाओं के लिए कालोनी के लोग बीते अनेक वर्षों से लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन नगर पालिका ने उनकी सुध नहीं ली जा रही थी।पूर्व के जितने यह भी सीएमओ आए उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
अवैध कालोनी में रहने वाले लोगो की स्थिति यह है कि भूखंड लेने के बाद उन्हें मकान निर्माण की अनुमति नहीं प्रदान की जा रही है। उन्हें टीसी कनेक्शन लेकर काम चलाना पड़ रहा है।इन सब स्थिति को देखते हुए सीएमओ पूजा बुनकर ने नगर की 96 अवैध कालोनाइजरों के विरूद्ध कड़ा कदम उठाया है।सीएमओ पूजा बुनकर ने नगर की सारी अवैध कालोनियों की सूची तैयार कर थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी व थाना प्रभारी डूंडा सिवनी को पत्र लिखकर अवैध कालोनाइजरों की शिकायत दर्ज करने लेख किया है।
No comments:
Post a Comment