'
रेवांचल टाईम्स - जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ने आज एक और भ्रस्ट टेक्नीशियन को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है।
जबलपुर/कटनी आवेदक - कश्यप तिवारी पिता विष्णु प्रकाश तिवारी उम्र उम्र 26 वर्ष
आरोपी - शशिकांत तिवारी उम्र 32 वर्ष
पद - EMT (एयर मोल्ड टेक्नीशियन ) कार्यालय जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र जिला अस्पताल कटनी
ट्रैप दिनांक - 07/10/2022
ट्रैप राशि - ₹ 10,000 /-
कार्य -आवेदक के कश्यप तिवारी छोटे भाई का विकलांगता सर्टिफिकेट नवीनीकरण करवाने के एवज में 10,000 की मांग की गई थी आरोपी को ₹ 10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
ट्रैप दल सदस्य- निरीक्षक श्री स्वप्निल दास निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment