प्रस्फुटन योजनांतर्गत समितियों का दो दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण का शुभारंभ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 7, 2022

प्रस्फुटन योजनांतर्गत समितियों का दो दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण का शुभारंभ...




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले विकास खंड भुआबिछिया म प्र जन अभियान परिषद ब्लॉक बिछिया जिला मंडला में प्रस्फुटन योजनांतर्गत समितियों का दो दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण का शुभारम्भ जनपद भवन  बिछिया किया गया जिसमें  मुख्य अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ततपश्चात उद्बोधन में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य पारुल पांडे द्वारा समाज से जुड़कर ग्रामवासियों को शासन की योजनाओ का क्रियान्वयन समाज के विकास पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्रीमती कीर्ति कुरील ब्लॉक समन्वयक, अनिल कुमार हरदहा परामर्शदाता, रॉबिन पाठक बिंदेश्वर पटेल, अमित कुमार पटेल की उपस्थिति में संबंधित विषयों पर जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment