कान्हा टायगर रिजर्व में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह-2022 का समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 7, 2022

कान्हा टायगर रिजर्व में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह-2022 का समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन...






 

रेवांचल टाईम्स - मण्डला स्थित कान्हा टायगर रिजर्व कार्यालय प्रांगण में दिनांक 07-10-2022 को वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2022 का समापन समारोह कार्यक्रम 11 बजे से शाम 05 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर कान्हा कार्यालय प्रांगण में वन्यप्राणी संरक्षण से संबधित छायाचित्रों का आम जनता हेतु प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 01-10-2022 से 07-10-2022 के दौरान कान्हा प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय एवं शालेय स्तर पर वन्यप्राणी संरक्षण से संबधित निबंध, चित्रकला, पोस्टर, क्विज, वाद-विवाद, विविध वेशभूषा, रंगोली एवं बर्ड वाचिंग तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में रोहणी प्रसाद शुक्ला, अध्यापक (सेवानिवृत), निवासी अंजलिया द्वारा जन सामान्य को जागरूक किये जाने के उदेश्य से वन्यप्राणी एवं पक्षी के विषय में संगीत का गायन किया गया।


इन प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह कवंर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला मंडला, संयुक्त संचालक नरेश सिंह यादव, भा.व.से. एवं उप संचालक सुश्री ऋषिभा सिंह नेताम, भा.व.से.,कान्हा टायगर कान्हा टायगर रिजर्व द्वारा पुरूष्कृत किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का निःशुल्क भ्रमण भी कराये जाने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर कान्हा टायगर रिजर्व में पदस्थ 13 कर्मचारियों/सुरक्षा श्रमिकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। 


कार्यक्रम में ए.के. जैन, संजीव कुमार शर्मा, एस.एस. सेंद्राम एवं अजय ठाकुर, सहायक संचालक, कान्हा टायगर रिजर्व एवं समस्त उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन ए.के. जैन, सहायक संचालक (सिझौरा) द्वारा किया गया। कान्हा प्रबंधन द्वारा शिक्षक, विद्यार्थी, मिडियाकर्मी एवं अन्य उपस्थितों का आभार प्रर्दशन किया गया।

No comments:

Post a Comment