रेवांचल टाईम्स - शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर और दशहरा में माता की प्रतिमा विषर्जन को लेकर ध्वनि प्रदुषण को लेकर तेज आवाज से ड़ी जे साउंड को लेकर कोतवाली पुलिस ने पत्र जारी किया की मण्डला के समस्त डीजे संचालक/आपरेटर को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन जूलूस के दौरान एवं धार्मिक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर ऐसे गाने न बजाया जाये जिससे किसी धर्म-समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हो ।
डीजे संचालक/आपरेटर के द्वारा ऐसा कोई गाना बजाया जाता है जिससे किसी धर्म समुदाय की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचती है तो संबंधित डीजे संचालक/ आपरेटर के विरूध्द कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
वही ध्वनि यंत्रो को निर्धारित क्षमता से अधिक ध्वनि से न बजाये के लिए निर्देश दिये है।
No comments:
Post a Comment