वही पशु चिकित्सा विभाग में पदार्थ पशु चिकित्सक दीपिका वरकडे के विरुद्ध खेमराज सिंह बनाफरे ग्राम डोरली तहसील लांजी निवासी के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दिनांक 16 8 , 2022 को जिला चिकित्सा पशु केंद्र बालाघाट को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन प्रस्तुत किया गया था किंतु जिला पशु चिकित्सालय बालाघाट के लोक सूचना अधिकारी के द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी एवं लिखित पत्र जारी नहीं किया गया जिसकी प्रथम अपीलीय अधिकारी कलेक्टर कार्यालय बालाघाट को दिनांक 17 9 2022 को अपील किया गया परंतु जिला कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ प्रथम अपीलीय अधिकारी के द्वारा कोई लिखित सूचना एवं फोन पर कोई जानकारी नई दी गई है
बता दें कि अभी वर्तमान में पशुओं व बकरीयो को अनेकों बीमारियों से गुजारना पड़ रहा है ऐसे में क्षेत्र के किसान बहुत परेशान हैं और मध्यप्रदेश शासन अपनी योजनाओं के बारे में ढिंढोरा पीट रहा है की सरकार हर कदम किसानों के साथ है किंतु यह गलत बात है की सरकार किसान के साथ हैं सरकार अधिकारियों के साथ हैं भ्रष्ट अधिकारियों को भ्रष्टाचार कराने में भरपुर मदद कर रही है बीते 2 वर्षों से दीपिका वरकडे पशु चिकित्सक लांजी तहसील के ग्राम मोहझरी में पदस्थ थी यह एक कागज कार्रवाई थी इनके द्वारा ना कभी किसी किसानों से संपर्क किया गया न हीं किसी पशु पालकों से संपर्क किया गया इनके द्वारा बीते 2 वर्षों तक जिला स्तर पर मुख्यालय रखकर ग्राम मोहझरी में सेवाएं दे रही थी यह एक कागज कार्रवाई थी बता दें कि जब भी कोई शासकीय कर्मचारी जहां पर पदस्थ है उसी स्थान पर निवास करके अपने कर्तव्य दायित्व को निभाते हुए अपनी नौकरी करें मगर इनके द्वारा ऐसा नहीं किया जाकर बालाघाट से हफ्ते में एक दिन आना-जाना करती थी जिसके कारण पिछले वर्ष ग्राम उमरी मोहझरी एवं अन्य इनके कार्यक्षेत्र में आने वाले ग्राम के समस्त किसान व पशुपालक परेशान थे जिसके कारण पशुपालकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा सूत्र बताते हैं कि इसका मुख्य कारण जिला चिकित्सालय अधिकारी है जोअपने से निम्न स्तर के अधिकारियों से सांठगांठ करके रकम लेकर उनको बचाने में रहते हैं यही कारण है की बालाघाट जिले के समस्त पशु चिकित्सालय में डॉक्टर अपने पदस्थ निवास पर रहकर सेवा नहीं दे रहे हैं बालाघाट जिले के अधितर पशु चिकित्सक अपने पदस्थापना ग्राम पर निवास रह कर सेवा नहीं देने का कारण स्पष्ट है।
एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार अपनी वाहवाही लुटती हैऔर सबका साथ सबका विकास का नारा लगाया जाता है किंतु मध्य प्रदेश सरकार के भ्रष्ट अधिकारी का नारा है अपना विकास आपके साथ वाली तर्ज पर काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment