पार्षद(स्वछता विभाग सभापति ) श्रीमती नीलू निर्मलकर ने नगरपालिका सभा हॉल में सफाई कर्मचारियों, संग मनाया जन्मदिन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 17, 2022

पार्षद(स्वछता विभाग सभापति ) श्रीमती नीलू निर्मलकर ने नगरपालिका सभा हॉल में सफाई कर्मचारियों, संग मनाया जन्मदिन


दैनिक रेवांचल टाइम्स - चौरई  खुद के लिए तो हर कोई जीवन जीता है लेकिन कम ही लोग होते हैं, जो दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं। चौरई पार्षद  नीलू शशि कांत निर्मलकर  इसी बात का उदाहरण हैं। इन्होंने अपना जन्मदिन अपने उस परिवार के साथ मनाया, जो इनका न होकर भी इनका अपना है। इन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और वहां मौजूद लोगों तिलक लगाकर अपने हाथों से केक खिलाया। मौका यदि जन्मदिन का हो और धूमधड़ाके के साथ पार्टी न हो यह बात हजम नहीं होता। लेकिन आज भी कई युवा ऐसे हैं, जो आधुनिकता की चकाचौंध से दूर रहकर बड़ी सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं। ऐसे ही युवाओं में से एक हैं चौरई की मशहुर पार्षद नीलू ,जिन्होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर धूमधड़ाका के साथ पार्टी करने के बजाय  कर्मचारियों की सेवा को प्राथमिकता दी है।

No comments:

Post a Comment