मध्यप्रदेश सरकार की जनता नहीं मिल प्राथमिक उपचार आदिवासी जिले में शून्य हुई व्यवस्था... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 8, 2022

मध्यप्रदेश सरकार की जनता नहीं मिल प्राथमिक उपचार आदिवासी जिले में शून्य हुई व्यवस्था...



रेवांचल टाइम्स - मध्यप्रदेश की शिवराज  सरकार आदिवासी बाहुल्य छेत्र की जनता  के लिए खजाना खाली कर नई नित्य  सुविधा  उपलब्ध करा रही! यह सुविधा  आदिवासी गरीब जनता को कितनी मिल रही वह आप मंडला जिला के विकासखण्ड निवास के ग्राम पिपरिया के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में में देखा जा सकता प्राथमिक उपचार के लिए गरीब जनता यहाँ वहां से कर्ज लेकर झोलाछाप डॉक्टरों  महंगे  इलाज कराने मजबूर है बताया गया की केंद्र के डॉक्टर स्टॉप मन का मालिक जब  लगे  तब आ गए ओर  चले गए ओपीडी में बहुत कम समय देते है यह भी बताया गया पिपरिया केंद्र से 40 ग्राम जुड़े है उपचार के लिए यही आते  है परन्तु जब देखो अस्पताल में बंद ही मिलता है जिस कारण गरीब जनता मजबूरी बस महंगा इलाज कराने मजबूर है।

No comments:

Post a Comment