दुर्गा व्यामशाला नारायणगंज जिला मंडला विशाल इनामी दंगल कार्य स्थल मंगल भवन ग्राउंड नारायणगंज जिला मंडला... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 8, 2022

दुर्गा व्यामशाला नारायणगंज जिला मंडला विशाल इनामी दंगल कार्य स्थल मंगल भवन ग्राउंड नारायणगंज जिला मंडला...



रेवांचल टाईम्स - विगत 64 वर्षों की भांति अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी दुर्गा व्यामशाला नारायणगंज के तत्वधान मैं 10 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को विराट इनामी दंगल का आयोजन किया जा रहा है पिछले वर्ष 150 कुर्तियां संपन्न हुई थी जिसमें विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार शील्ड व कब प्रदान किए गए थे यह इनामी दंगल देश के युवकों के द्वारा शारीरिक श्रेष्ठ सुंदरता बल वर्धन एवं कुश्ती के दाव पेचो के प्रदर्शन स्कॉलर की प्रगति के लिए किया जाता है ताकि नवयुवक इस कला से प्रेरणा लेकर अपने शरीर का विकास कर सके इस वर्ष दुर्गा व्यामशाला स्थाई समिति द्वारा विजेता पहलवानों को प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार नगद राशि रखी गई है अतः आप लोग अपने इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं सभी व्यामशाला ओं के उस्तादों खलीफाओ तथा पहलवान गणों से विनम्र निवेदन है की इस दंगल के आयोजन में अपना संपूर्ण योगदान प्रदान कर दंगल के कार्यक्रम को सफल बनावे।

No comments:

Post a Comment