सीएम के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत डिंडोरी जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, October 16, 2022

सीएम के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत डिंडोरी जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है



दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी    मुख्‍यमंत्री म0प्र0शासन द्वारा सम्‍पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस आीक्षक एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस अनुभाग डिण्‍डौरी के मार्गदशन में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन ब्रिकी के विरूद्ध अघिक से अधिक प्रभावी कायर्वाही करने के निर्देश के पालन में थाना गाडासरई में दिनांक 13/10/2022 को प्राप्‍त मुखबिर सूचना पर लालपुर रोड में एक व्‍य‍ क्ति जो एक पीले रंग की पन्नी में मादक पदार्थ गांजा रखकर खड़ा है बेंचने की फिराक में था, जिसे हमराह स्‍टाफ  के लालपुर मेन रोड नाला के पास बाजाग रोड में पहुचकर रेड कार्यवाही की गई जहां एक व्‍यक्ति जिसने अपना नाम ढोलसिंह मरावी पिता भानसिंह मरावी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बरसोद पटपरहा टोला थाना गाडासरई जिला डिण्‍डौरी मप्र का होना बताया जिसके कब्‍जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 01 किलो 200 ग्राम रखे  मिलने पर एनडीपीएस एक्‍ट के निर्धारित नियमों का पालन करते हुये कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्‍यायालय पेश  किया गया । सम्‍पूर्ण कार्यवाही में निरी0 वेदराम हनोते, उप निरीक्षक अंगद सिंह बघेल, सउनि के0पी0सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीण खम्‍परिया, शंकर लाल  बनवासी, आरक्षक आशीष लांजेवार, दादूराम एंव अनिल उइके की भूमिका सराहनीय रही ।

No comments:

Post a Comment