विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों को किया गया जागरूक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, October 16, 2022

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों को किया गया जागरूक




दैनिक रेवांचल टाइम्स - केवलारी जल जीवन मिशन-आई.एस.ए. के अंतर्गत कल 15 अक्टूबर दिन शनिवार को ग्राम दुठेरा,खैरी, सकरी, बनाथर ओर उगदीवड़ा स्कूल में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस दौरान जल जीवन मिशन ISA से जिला प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र मिश्रा और  नवीन शिवा सर (SQC जल निगम)द्वारा बच्चों को हाथ धोने का तरीका बताकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किए।

आदरणीय मिश्रा जी द्वारा संदेश दिया गया कि हमें प्रतिदिन हाथों की साफ सफाई करनी चाहिए इसके लिए हाथ धुलाई के स्टेप बताये ताकि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे। विश्व हाथ धुलाई दिवस का उद्देश्य इसी जागरूकता को समाज तक पहुंचाना है। हमारे हाथों में गंदगी के सूक्ष्म कण जमा होते रहते हैं। किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने व कई तरह के दैनिक कार्यो के करण हाथ गंदे होना स्वाभाविक है। बगैर हाथ धोए खाद्य व पेय पदार्थो का सेवन करने से यह गंदगी हमारे शरीर में चली जाती है, जो कई बीमारियों को जन्म देती हैं। हाथों की धुलाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से ही पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है।

 नवीन शिवा सर (SQC जल निगम)द्वारा कहा कि वर्तमान में महामारी से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल ओर व्यक्तिगत स्वच्छता बहुत जरूरी  हो गया है। यदि हमने अच्छी आदतें नही रखी तो हम बीमारियों से परेशान रहेंगे साथ मे माता पिता का बीमारी में डॉक्टर को रुपये देना पड़ेगा साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती रहेगी। कार्यक्रम के अंत मे शपथ दिलाई गई।

मौके पर स्कूल के प्रधनाचार्य, शिक्षक,मोटिवेटर और विशेष सहयोग में कम्युनिटी मोबिलाइजर- सरजू चौरसिया, राजवती पंचेश्वर ओर बालकराम डहेरिया आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment