हम फाउंडेशन भारत सामाजिक संगठन द्वारा जिला कलेक्टर महोदया को ज्ञापन दिया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, October 16, 2022

हम फाउंडेशन भारत सामाजिक संगठन द्वारा जिला कलेक्टर महोदया को ज्ञापन दिया गया






दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला  महराजपुर उपनगर में पुराने rto से पुलिस चौकी तक जो डिवाइडर का निर्माण कराया गया है। जो कि पूर्ण रूप से अनुचित बना है डिवाइडर बनाने के पहले रोड का चौड़ी करण किया जाना था। एवँ संकेतक लगाया जाना था । ये नही लगाए गए। इस कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है। एवँ दूसरा विषय था रपटा घाट में शुलभ कॉम्प्लेक्स का पानी की नाली रपटा घाट में निकाली गई है। जिसका पूरा गन्दा पानी घाटों में बह रहा है।एवँ कटरा महिला पंचायत समूह की महिलाओं द्वारा जो 11 तारिक को शराब पकड़वाई गई थी। उस विषय मे फिर से कलेक्टर एवँ आबकारी विभाग को आवेदन दिया गया कि फिर से शराब विक्रय किया जाना चालू किया गया । आज के ज्ञापन में संगठन से राजेश मिश्रा,अखिलेश सोनी,मुकेश कछवाहा,गणेश पटेल,अशोक नाविक,अनिल श्रीवास्तव, नुरेन मंसूरी,अमन लाहौरी,अनिल चौधरी,इजराइल मोहम्मद, एवँ स्व सहायता समूह की महिला टीम के पदधिक्कारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment