जनपद पंचायत बजाग मै नहीं बंद हो रहा कमीशनखोरी का खेल आखिर यह कमीशन खोरी का खेल कब तक खेलते रहेंगे अधिकारी कब तक चलती रहेगी कालाबाजारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, October 16, 2022

जनपद पंचायत बजाग मै नहीं बंद हो रहा कमीशनखोरी का खेल आखिर यह कमीशन खोरी का खेल कब तक खेलते रहेंगे अधिकारी कब तक चलती रहेगी कालाबाजारी

 



जिनके अनियमितताओं की करना था जांच, मनमाफिक कर दिया मूल्याकंन घर बैठे इंजीनियर कर रहे मूल्यांकन, जबकि पत्थर डाल डाल कर बनाए गए थे स्टाप डेम

कमीशनखोरी के चलते घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार 


रेवांचल टाइम्स डिंडोरी    जनपद पंचायत बजाग में इन दिनों मनमानी पूर्वक भ्रष्टाचार की गाथा पूर्व एस डी ओ और सीईओ के द्वारा कमीशनखोरी कर लिखी जा रही है, एस डी ओ आर जी श्रीवास्तव ने एक ओर जहां करोड़ों करोड़ों रुपए का बोल्डर घोटाला किया वहीं दूसरी ओर घटिया और गुणवत्ता हीन कार्यों को कमीशनखोरी करते हुए प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। जनपद क्षेत्र में करोड़ों-करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार किया दोनों ही महत्वपूर्ण पद पर बैठे जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा किया गया है। वास्तविकता यह है कि सबसे घटिया निर्माण कार्य जिसका भुगतान रोककर जांच किया जाना चाहिए था महोदय सबसे पहले मनचाहा कमीशन लेकर सीईओ और एस डी ओ सबसे पहले भुगतान कर रहे हैं। मतलब जितना घटिया निर्माण कार्य उतना ज्यादा कमीशनखोरी और उतना जल्द भुगतान। जनपद पंचायत बजाग में जिन्हें निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने की जबावदारी दी गई थी वो सिर्फ यहां कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, क्योंकि जनपद क्षेत्र में घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किए जाने के बाद सबसे पहले भुगतान किया जा रहा है। 


आपको बता दें कि जनपद क्षेत्र बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली में इंडियन इंटरप्राइजेज के द्वारा सामग्री सप्लाई की गई थी जिसमें अनेक अनियमितताओं की खबरें प्रकाशित हुई जिसमें पत्थर डाल डाल कर स्टाप डेम का निर्माण कार्य किया गया था और ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि घटिया निर्माण कार्य किया गया था और आपको बता दें कि जनपद पंचायत बजाग के सीईओ जांच करने के बदले कमीशन लेने में मस्त रहे। आप चित्रों में देख सकते हैं कि इस तरह के घटिया निर्माण की विभागीय अधिकारियों ने जांच ना करते हुए शासन को चपत लगाकर अपनी जेबें भरी गई है। 


वास्तविकता तो यह है कि जनपद पंचायत बजाग के ग्राम पंचायत धनौली में एस डी ओ आर जी श्रीवास्तव के द्वारा आंख बंद कर घटिया सामग्री से निर्माण और नियमों को ताक में रखकर जांच के बदले आंख बंद कर मूल्याकंन किया गया, घटिया निर्माण कार्य के बाद सीधे तौर पर कमीशनखोरी कर इंजीनियर, एस डी ओ और सीईओ की सांठगांठ के चलते खुलेआम तौर पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा गया। जबकि विभागीय अधिकारियों के संरक्षण के चलते मनमानी पूर्वक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 


आपको बता दें कि कमीशनखोरी के उस्ताद रहे एस डी ओ आर जी श्रीवास्तव जनपद पंचायत बजाग के मगरमच्छ वर्षों से करोड़ों रुपए की होली खेली गई है तथा अनेक स्थानों पर खुलकर भ्रष्टाचार किया गया है। ज्ञात हो कि एस डी ओ और इंजीनियर के द्वारा विकास के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है तथा उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि करोड़ों रुपए का बोल्डर डेम घोटाला, अनेक स्थानों पर कार्य ना होने के बाद भी आंख बंद कर मूल्याकंन सहित अनेक घटिया निर्माण कार्य कार्य इनकी निगरानी में किया गया वे अब सेवानिवृत होने के चलते जाते जाते कमीशनखोरी के चलते खुलेआम तौर पर नियमों को नजरंदाज कर मनमाफिक मूल्यांकन किया गया वही इनके अलावा जनपद पंचायत बजाग के सीईओ प्रदीप कुमार बघेल भी इस कमीशनखोरी में जुगलबंदी करते हुए शासन का करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार के हवाले कर दिए।

No comments:

Post a Comment