नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के लिए सर्वे कराएं - हर्षिका सिंह - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, October 13, 2022

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के लिए सर्वे कराएं - हर्षिका सिंह

 


कलेक्टर ने केन्द्र प्रवर्तित एससीए योजना के संबंध में ली बैठक

 

मण्डला 13 अक्टूबर 2022

            कलेक्टर हर्षिका सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए केन्द्र प्रवर्तित एससीए योजना के संबंध में संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में एसपी यशपाल सिंह राजपूत, डीएफओ ईस्ट, ग्रामीण विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई एवं संबंधित क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि जिले के मवई, बिछिया एवं मोतीनाला क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के लिए सर्वे कराएं। उन्होंने कहा कि मवई एवं मोतीनाला क्षेत्र के पंचायतों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उनके लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं एवं संरचनाओं के बारे में सुझाव प्राप्त करें। श्रीमती सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीसी रोड, ग्रेवल सड़क, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल संरचनाओं का उन्नयन, सोलर इलेक्ट्रिफिकेशन, सामुदायिक भवनों का निर्माण, कौशल विकास केन्द्र एवं अन्य जरूरी संरचनाओं के निर्माण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

            श्रीमती सिंह ने एसडीएम बिछिया से भीमडोंगरी क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट एवं वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण के लिए जमीन चिन्हांकन के बारे में चर्चा की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र मवई एवं मोतीनाला के अस्पतालों के लिए जरूरी भौतिक संरचनाओं का उन्नयन सुनिश्चित करें। उन्होंने ईईआरईएस को मंगली से बैगाटोला, सरईटोला से करौंदा टोला के सड़क मार्ग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

 

नक्सल क्षेत्रों में टेक्सटाईल क्लस्टर बनाएं

 

            कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जनजातीय वर्ग के परिधानों के निर्माण के लिए टेक्सटाईल क्लस्टर का निर्माण करें। उन्होंने इन क्लस्टर्स में बैगा परिधानों को तैयार करने के बारे में चर्चा की। श्रीमती सिंह ने कहा कि परिधानों को बनाने के लिए पनिका सहित अन्य जनजातीय समूह को आवश्यक प्रशिक्षण तथा जरूरी सामग्री भी उपलब्ध कराएं। बैगा समुदाय के निवासियों के लिए बैगा आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पशुचिकित्सा विभाग को गौशाला निर्माण, स्थानीय उत्पादों के लिए प्रोसेसिंग प्लांट के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसी ट्राईबल को मवई, मोतीनाला एवं देवगांव क्षेत्र के स्कूल भवनों के उन्नयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लायब्रेरी आदि के निर्माण के प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment