मण्डला 13 अक्टूबर 2022
13 अक्टूबर से मंडला फोर्ट रेलवे स्टेशन से
मंडला-चिरईडोंगरी-नैनपुर के लिए रेल सेवा प्रारंभ हो गई है। यात्री रेलगाड़ी को
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंडला विधायक देवसिंह सैयाम, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत
अध्यक्ष संजय कुशराम, रेलवे के मण्डल प्रबंधक, भीष्म द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कंवर, एसडीएम मंडला, जनप्रतिनिधिगण, रेल्वे अधिकारी तथा बड़ी संख्या
में आमजन उपस्थित थे।
शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास
राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संबोधन में कहा कि आज
मंडला-चिरईडोंगरी-नैनपुर के लिए नई ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह मण्डला-नैनपुर के यात्रियों की सुविधा विस्तार के लिए किया गया
प्रयास है। श्री कुलस्ते ने कहा कि जिलेवासियों के लिए रेलसेवा का विस्तार करते
हुए मण्डला-जबलपुर एवं मण्डला-भोपाल को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने
जिले के लिए रेलसेवा प्रारंभ करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्रालय
को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment