रेवांचल टाइम्स - अफ्रीकन स्वाइन फीवर से सुअरो की मौत के तांडव के मंडला जिला में सुअरो के परिवहन एवं मांस पर प्रतिबंध का फरमान जारी किया है उल्लेखित है की विकासखंड निवास के मनेरी पिपरिया ग्राम में सुअरो की मौत हुई पुष्टि हुई है जिला मंडला के विकाशखंडो में लगने वाली सप्ताहिक बाजार में बाहर के सुअरो का मांस बेचा जाता है फरमान जारी हुआ है की मंडला जिला में सुकर प्रजाति के मांस पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाता है बीजाडांडी पंचायत के बाजु में मांस की दुकान लगती जिस पर भी पैनी नजर रखना अनिवार्य जिससे यह बीमारी जानवर से मानव जीवन को काल के गाल में न समा दे पुलिस पंचायत को अलर्ट जारी किया गया है
No comments:
Post a Comment