रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ...शनिवार को करंजिया विकासखंड के बिठलदेह गांव से दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची । महिलाएं जल संसाधन विभाग के बनवाए जाने वाले बांध का विरोध कर रही हैं । महिलाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । इस दौरान महिलाएं कलेक्टर से मिलने के लिए अड़ गई । पुलिस ने जब नहीं मिलने दिया तो महिलाएं सड़क पर ही बैठ गईं ।
बांध के डूब में आ रहे ग्यारह गांव
बिठलदेह गांव से आई गीता पट्टा ने बताया कि जल संसाधन विभाग ने बिठलदेह बांध प्रस्तावित किया है , लेकिन ग्रामीण उस जगह बांध नहीं बनने देना चाहते । सरकार जबर्दस्ती बांध बनवा रही है । आज कलेक्टर से मिलने आए थे और उनसे लिखित में चाहिए कि बांध न बने । हमारी शिकायत एसडीएम साहब ने ले ली और कलेक्टर से नहीं मिलने दे रह । पुलिस ने हमें घेरे में रखा हुआ है ।
रेस्ट हाउस की तरफ महिलाओं के पीछे दौड़ी पुलिस
बिठलदेह गांव से आई महिलाओं को जानकारी लगी कि कलेक्टर की गाड़ी रेस्ट हाउस की तरफ गई है , तो महिलाओं ने रेस्ट हाउस की तरफ जाने वाले रास्ते में दौड़ लगी दी । महिलाओं के पीछे पीछे पुलिस दौड़ रही थी । पुलिस ने आधे रास्ते में महिलाओं को रोक लिया । पुलिस और महिलाओं के बीच कुछ कहासुनी भी हुई । गुस्साई महिलाएं सड़क पर ही बैठ गई । रेस्ट हाउस की तरफ से आने वाले वाहन जाम में फंस गए । डिंडौरी तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर ने महिलाओं को समझाइश दी कि आपके आवेदन की विधिवत जांच कराई जा रही है । इसके बाद में बांध निरस्त के लिए लिखा जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment