रेवांचल टाइम्स बिछिया- शरदपूर्णिमा संत बाल्मिकी जी जन्मोत्सव पर बिछिया मे हुई सामाजिक समरसता गोष्टी
बिछिया मे हुई शुरुआत आगामी कार्यक्रम की बनीं योजना
बिछिया मे महर्षि बाल्मिकी जन्मोत्सव के अवसरकछवाहा माजिक समरसता संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ जिसमे मुख्य रूप मंडला भागीरथ सेवा विकास परिवार के कार्य अध्यक्ष अजय कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम मे भारत माता एवं महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ श्री संतोष मारुंश जी ने किया संगोष्ठी मे चर्चा के उपरांत बीएसवीपी अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की सामाज को बिना किसी भेदभाव ओर बिना किसी आपसी बैर या द्वेश भाव को समाप्त कर सामाज को संगठित रहना चाहिये सामाजिक समरसता को स्थापित कर सामाज मे हम सभी को एकता का परिचय देने की आवश्यकता हे सामाज मे रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति अपने हे ऐसा हमारा अपनत्व का भाव सामाज मे स्थापित होना चाहिये सामाज मे शिक्षा का स्तर मजबूत कर सामाज के प्रत्येक व्यक्ति को विकसित करने की आवश्यकता हे विभिन्न महापुरुषों एवं संतो का उदाहरण देते हु बीएसवीपी अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा संगोष्ठी मे अपनी बात रखी इस अवसर कार्यक्रम के पश्चात सामाजिक वंधुओं को श्रीराम चरितमानस भैंट किया गया कार्यक्रम मे रजनीश मारुवंश आयुष डोंगे साहिल लहोरिया शीतल कुमार कछवाहा संतोष मारुवंश सुरेश समद विवेक मेहदेले शिव मारुवंश अनुराग अधिकार सकून मारकर अशोक मारकर कांता मारुवंश मीना मारुवंश किरण मारुवंश सोमा अधिकार मीना .रानू सिपाही प्रिया मारुवंश रीतू मारुवंश अनीता समद दीपक मारुवंश हरिशंकर अधिकार निशा मारुवंश झम्मू मारुवंश अंकित मारुवंश सरोज मारुआ अन्य वंधु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment