देशभर के 100 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ करेंगे मरीजों का निशुल्क इलाज
रेवांचल टाइम्स डिंडोरी-जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव शहपुरा मैं आज विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के महत्वपूर्ण अनुभवी चिकित्सक ईलाज करेंगे उपलब्ध विशेषज्ञ नाक, कान, गला, नेत्र, अस्थि, शिशु, हृदय रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, चर्म रोग, किडनी, लीवर, पथरी, गैस सिकिल सेल एवं अन्य समस्त बीमारियों का निःशुल्क इलाज कर सेवाऐं प्रदान करेंगे विशेषरूप से सिकिल सेल एनीमिया के रोगियों के लिए प्रसिद्ध डॉक्टर प्रदीप शिहारे बिलासपुर द्वारा निःशुल्क ईलाज एवं परामर्श किया जावेगा,जिन शिशुओं के हृदय में छेद है उनका फ्री आपरेशन की सुविधा उपलब्ध की जावेगी,मेडिकल बोर्ड बैठाकर सभी प्रकार के दिव्यांगता प्रमाण पात्रता अनुसार प्रदाय किये जावेगे दिव्यांग जनों की समस्या के निराकरण हेतु चलित न्यायालय लगाया जायेगा,दिव्यांगों को आवश्यक कृत्रिम अंग/ उपकरण निःशुल्क प्रदाय किया जावेगा गंभीर रोगियों के निःशुल्क ईलाज हेतु मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायत के प्रकरण शिविर स्थल पर निशुल्क बनाये जायेंगे।शिविर में आये सभी रोगियों को निःशुल्क दवा वितरण की जावेगी,मोतियाबिन्द का आपरेशन निःशुल्क कराया जायेगा,ईलाज हेतु दिल्ली,बिलासपुर, जबलपुर,भोपाल व नागपुर के अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे। शिविर के सफल आयोजन के लिए जनजाति कल्याण केंद्र प्रकल्प के द्वारा समस्त प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है शिविर में पहुंचने वाले समस्त मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था भी केंद्र के द्वारा की गई है
No comments:
Post a Comment