रेवांचल टाईम्स - मंडला, जनपद पंचायत निवास अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया में संचालित बालक एवं कन्या प्राथमिक शाला के परिसर में क्षेत्रीय हाटबाजार शनिवार के दिन लगने से बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वही बीआरसी ने कहा की मना करने पर भी नहीं मान रहे व्यापारी, बाजार में आये वाहनों से बच्चों को खतरा
ग्राम पंचायत की मौन सहमती कहीं बच्चों पर भारी न पड़ जाये
मण्डला-जिले के जनपद पंचायत निवास अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया में संचालित बालक एवं कन्या प्राथमिक शाला के परिसर में क्षेत्रीय हाटबाजार शनिवार के दिन लगने से बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होने के साथ साथ अनहोनी घटना को नहीं नकारा जा सकता है कारण बाजार आते-जाते छोटे-बड़े वाहनो से शाला में अध्ययन कर रहे बच्चों को खतरा बना रहता है साथ ही बाजार के शोरशराबा के कारण अध्यापन कार्य भी प्रभावित हो रहा है। वहीं शाला में लघु या दीर्घ अवकाश के समय बच्चे बाहर खेलकूद नहीं सकते।
बतादें ग्राम विकास एवं ग्राम की व्यवस्था
का जबावदारी ग्राम पंचायत की होने के बाद यहां पंचायत का ध्यान क्यों नहीं जा रहा जबकि पंचायत का हाटबाजार में पूरा हस्तक्षेप रहता है। बाजार बसूली भी पंचायत द्वारा ही की जाती है और दुकानों को बाजार में कहां लगवाना है और वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था पंचायत द्वारा की जाती है। बावजूद इसके अगर यहां शाला परिसर में अगर हाटबाजार लग रही और वाहनों की पार्किंग हो रही तो यह निश्चित तौर से समझ में आता है की पंचायत की कहीं न कहीं मौन सहमति है।
शाला प्रबंधन के सूचना आवेदन पर नहीं दिया जा रहा ध्यान -
बीआरसी से जानकारी अनुसार यहां कन्या प्राथमिक शाला का भवन जर्जर हो जाने से शाला बालक प्राथमिक शाला में एक साथ संचालित हो रही है । नये शाला भवन के साथ शाला परिसर में बाउंड्री वॉल हेतु मांग पत्र आवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भी दिये जाने बाद स्वीकृति न मिलने के कारण यह अव्यवस्था बनी हुई है। साथ ही बाजार के संबंध में भी पंचायत को सूचना देने के बाद पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जिला प्रशासन से जनमांग है शाला परिसर में लग रही बाजार पर प्रतिबंध लगवाते हुये जल्द यहां कन्या शाला के लिए भवन और शाला परिसर में बांउड्रीवाल की स्वीकृति प्रदान की जाये।
इनका कहना है -
शाला परिसर में बाजार न लगाने हेतु पंचायत को सूचित किया गया है पंचायत कोई व्यवस्था नहीं कर रही है। और शाला में बाउंड्री वॉल हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र को लिखा गया है पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली। बाउंड्री वॉल बन जाने यह समस्या का निदान हो जायेगा।
सुनील दुबे
बीआरसी, निवास, मण्डला
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। स्कूल परिसर में बाजार लगाना गलत है, अगर बीआरसी की बात पंचायत बारे नहीं मान रहे तो जनपद को सूचित कर व्यवस्था हेतु पत्र दिया जायेगा।
बी.पी.ठाकुर
डीपीसी, मण्डला
No comments:
Post a Comment