रेवांचल टाईम्स -मण्डला जस्टिस तंखा रोटरी स्कूल के दिव्यांग बच्चों के द्वारा करवा चौथ के लिए आकर्षक करवा एवं दिए बनाए गए हैं साथ ही दिवाली के पावन पर्व के लिए भी उन्होंने सुंदर-सुंदर दिए बनाए हैं इन दिव्यांग बच्चों के द्वारा प्रतिवर्ष दीपोत्सव पर्व के मद्देनजर दीयों को सजाकर आकर्षक लाइट लैंप क्राफ्ट वर्क करके बनाए जाते हैं जिसमें इन बच्चों को सबसे ज्यादा योगदान रहता है हम इन बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए इन दीपक करवो को खरीद सकते हैं जिससे इन बच्चों का उत्साहवर्धन भी होगा साथ ही जमा हुई राशि इन बच्चों के काम भी आएगी प्रति वर्ष इस स्कूल के द्वारा इस तरह के प्रयास किए जाते हैं जिसमें बच्चों को आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा दी जाती है यह जिले का इकलौता स्कूल है जहां दिव्यांग बच्चों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं स्कूल प्रबंधक संजय तिवारी ने बताया कि स्कूल के बच्चों के द्वारा इस तरह के प्रयास प्रति वर्ष किए जाते हैं जिसमें आप सभी आम जनों का सहयोग रहता है , ये दिए एवं करवा तनखा मेमोरियल स्कूल खेरी मंडला से 10 से 3 बजे के बीच लिए जा सकते है मेरी आपसे प्रार्थना है कि इन बच्चों के द्वारा बनाए हुए दिए एवम करवो को क्रय कर बच्चों का उत्साहवर्धन करें।
No comments:
Post a Comment