दिव्यांग बच्चों ने बनाए मनमोहक दिए एवं करवा.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 18, 2022

दिव्यांग बच्चों ने बनाए मनमोहक दिए एवं करवा..

 



रेवांचल टाईम्स -मण्डला जस्टिस तंखा रोटरी स्कूल के दिव्यांग बच्चों के द्वारा करवा चौथ के लिए आकर्षक करवा एवं दिए बनाए गए हैं साथ ही दिवाली के पावन पर्व के लिए भी उन्होंने सुंदर-सुंदर दिए बनाए हैं इन दिव्यांग बच्चों के द्वारा प्रतिवर्ष दीपोत्सव पर्व के मद्देनजर दीयों को सजाकर आकर्षक लाइट लैंप क्राफ्ट वर्क करके बनाए जाते हैं जिसमें इन बच्चों को सबसे ज्यादा योगदान रहता है हम इन बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए इन दीपक करवो को खरीद सकते हैं जिससे इन बच्चों का उत्साहवर्धन भी होगा साथ ही जमा हुई राशि इन बच्चों के काम भी आएगी प्रति वर्ष इस स्कूल के द्वारा इस तरह के प्रयास किए जाते हैं जिसमें बच्चों को आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा दी जाती है यह जिले का इकलौता स्कूल है जहां दिव्यांग बच्चों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं स्कूल प्रबंधक संजय तिवारी ने बताया कि स्कूल के बच्चों के द्वारा इस तरह के प्रयास प्रति वर्ष किए जाते हैं जिसमें आप सभी आम जनों का सहयोग रहता है , ये दिए एवं करवा तनखा मेमोरियल स्कूल खेरी मंडला से 10 से 3 बजे के बीच लिए जा सकते है मेरी आपसे प्रार्थना है कि इन बच्चों के द्वारा बनाए हुए दिए एवम करवो को क्रय कर बच्चों का उत्साहवर्धन करें।

No comments:

Post a Comment