हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं और आज यानि 8 अक्टूबर को शनिवार का दिन है जो कि शनिदेव को समर्पित है. शनिदेव को कर्मों का देवता कहा जाता है. क्योंकि शनिदेव एक ऐसे देवता है जो कि मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. ऐसे में यदि आप किसी परेशानी या संकट का सामना कर रहे हैं (Shainwar Puja Tips) शनिवार के दिन भगवान शनिदेव का पूजन करें. ऐसा करने से आपके जीवन में आने वाले सभी कष्टों का नाश होगा और भगवान शनिदेव का आशीर्वाद मिलेगा.
शनिवार के दिन करें ये उपाययदि आप बिजनेस में घाटे या कोर्ट कचहरी की उलझनों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लें और इनकी एक माला बना लें. इसके बाद यह माला शनि मंदिर में अर्पित कर दें. माला अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का लगातार जाप करते रहें.
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास जाकर कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटना चाहिए और मन ही मन भगवान शनिदेव का ध्यान करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी उन्नति के मार्ग में कोई परेशानी नहीं आएगी.
अगर दाम्पत्य जीवन से खुशियां गायब हो रही है और इसके लिए शनिवार के दिन थोड़े से काले तिल लेकर पीपल के पेड़ के पास चढ़ाने चाहिए. तिल चढ़ाने के बाद पीपल की जड़ में पानी भी चढ़ाना चाहिए. इससे आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी.
जो व्यक्ति नौकरी की तलाश कर रहे हैं या आमदनी बढ़ने की मनोकामना कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही, तो शनिवार के दिन एक काला कोयला लाएं और उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही ‘शं शनैश्चराय नमः।’ मंत्र का जाप करें.
घर में सुख-शांति और समृद्धि पाना चाहते हैं तो पुष्प नक्षत्र के दौरान एक लोटा जल लेकर उसमें थोड़ी सी चीनी डालें और पीपल के पेड़ के पास जाकर उसकी जड़ में पानी में डाल दीजिए. इसके साथ ही ‘ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः।’ मंत्र का जाप करें. इससे घर में सुख-समृद्धि आएगी.
No comments:
Post a Comment