ये संकेत बताते हैं कि आप भी हैं शुगर एडिक्ट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 17, 2022

ये संकेत बताते हैं कि आप भी हैं शुगर एडिक्ट



आपने देखा होगा कुछ लोगों को समय-समय पर कुछ मीठा खाना पसंद होता है. वहीं ऐसे लोग हर मील के बाद शुगर या स्वीट का सेवन करते हैं. ऐसे में बता दें कि इन लोगों को शुगर एडिक्ट कहा जाता है. जब किसी व्यक्ति को शुगर एडिक्ट हो जाता है तो इस दौरान कुछ संकेत शरीर देता है. ऐसे में इन संकेतों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि जब किसी व्यक्ति को शुगर एडिक्ट होता है तो क्या संकेत नजर आ सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…
शुगर एडिक्ट के कारण मिलने वाले संकेतजब किसी व्यक्ति को शुगर एडिक्ट की समस्या होती है तो लोग केवल मीठी चीज की तरफ भागते हैं. इन्हें किसी भी रूप में शुगर का सेवन करना होता है. ऐसे लोग हाई कार्ब्स फूड का सेवन करते हैं, जिससे उनकी शुगर की क्रेविंग शांत होती है.
बता दें कि जब भी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा मीठा खाने शुरू कर देता है तो इसके कारण टेस्ट बड पर भी प्रभाव पड़ता है. जब व्यक्ति की शुगर क्रेविंग बढ़ती है तो ऐसे में वह इस क्रेविंग को शांत करने के लिए अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करता है. ऐसे में कुछ समय बाद जीभ को ज्यादा मीठा नहीं लगता और लोग अपनी चाय में जरूरत से ज्यादा चीनी डालना शुरू कर देते हैं. ऐसे लोग शुगर एडिक्ट हो चुके होते हैं.
वैसे तो खाना खाने के बाद आमतौर पर पेट फूल जाता है. लेकिन बता दें कि पेट फूलने का एक कारण पाचन तंत्र में शुगर का फर्मेंटेशन भी है. जी हां, जब व्यक्ति शुगर एडिक्ट हो जाता है. तब भी खाना खाने के बाद पेट फूल सकता है.

No comments:

Post a Comment