डांडिया की खनक और मशहूर गायकों की आवाज में थिरकेगा डिंडोरी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 11, 2022

डांडिया की खनक और मशहूर गायकों की आवाज में थिरकेगा डिंडोरी





सेलेब्रिटी गरबा नाइट्स का आयोजन 12 अक्टूबर को

रेवांचल टाइम्स डिंडोरी.. नवरात्रि के अवसर पर इस बार भी मेकला फिल्म्स द्वारा डिंडोरी में सेलेब्रिटी गरबा नाइट्स का आयोजन 12 अक्टूबर को किया जाएगा। गरबा नाइट्स में मुम्बई से सेलेब्रिटी मिस इंडिया ग्लोबल 2016 डिम्पल पटेल होंगी। मशहूर सिंगर प्रियदर्शिनी, विशाल और एंकर व मॉडल सना वर्मा भी कार्यक्रम की शान बढ़ाएंगे। 

मेकला फ़िल्म के प्रोड्यूसर रविराज बिलैया ने बताया कि 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय मैदान मुम्बई से आए कलाकारों के साथ विशेष गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। सेलेब्रिटी गरबा नाइट्स में सिने जगत की मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस, सिंगर शामिल हो रहीं हैं। गरबा नाइट्स में डिंडोरी डांडिया की खनक और मशहूर सिंगर की सुरीली आवाज में झूमेगा। 

गौरतलब है कि कोरोना के पहले तक हर साल मेकला फिल्म्स द्वारा डिण्डोरी में नवरात्रि के पावन अवसर सेलेब्रिटी गरबा नाइट्स का आयोजन किया जाता रहा है। ये आयोजन जिलेभर में काफी मशहूर है। जिलेभर के लोग गरबा नाइट्स आयोजन में शामिल होने के लिए उत्सुक रहते हैं। हर साल आयोजन में मुम्बई की जानी मानी हस्तियां शिरकत करती हैं। नवरात्रि पर हर बार लोग आयोजन का इंतजार करते हैं।

No comments:

Post a Comment