झोलाछाप डॉक्टर के सहारे बैगाचक के ग्रामीण, सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था देने में नाकाम
लोगों की जान जोखिम में डालकर कर रहे इलाज
रेवांचल टाइम्स डिंडोरी... जिले की बेहाल सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को आप सभी जानते हैं यहां की शासकीय स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार से अनेक सवाल कर रही है जिसमें आप कुछ दिनों पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांडा में विभाग द्वारा समय पर दवाईयां उपलब्ध ना कराए जाने के चलते खुलेआम मरीज से पैसे लेकर दवाईयां खरीदने का मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति क्षेत्र में सर्वविदित है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अव्यवस्था का फायदा झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे हैं। आपको ज्ञात हो कि आदिवासी जिले में लगातार झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हो रहे हैं जिसमें बिना डिग्री के एम बी बी एस स्तर का ईलाज करते हुए दवाईयां दे रहे हैं। वन ग्राम धुरकुटा में वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार से सवाल किया जाता रहा है जो मुख्यत: बैगा बाहुल्य क्षेत्र में किसी तरह की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था ना होने के चलते खुलेआम रूप से झोलाछाप डॉक्टर अपनी जेब भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।, वही समनापुर के मानिकपुर ग्राम में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है जो चित्रों के माध्यम से आप देख सकते हैं कि क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की के द्वारा किस स्तर का ईलाज किया जा रहा है जो कि आदिवासी लोग मजबूरी बस पैसे देकर इन्हीं झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं।
क्षेत्र में जिला मुख्यालय सहित अनेक ब्लाक जैसे बजाग मुख्यालय, करंजिया मुख्यालय,समनापुर मुख्यालय, में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है जो कि शासन की जानकारी के बाद भी नियमों को नजरंदाज कर मनमाफिक अंग्रेजी दवाइयों का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है जबकि विभागीय अधिकारी अपने स्वार्थ के चलते किसी भी तरह की कार्यवाही करने में नाकाम है जिससे अनेक झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय होकर लोगों को मंहगे दामों में दवाईयां उपलब्ध करा रहे हैं तथा अनेक स्थानों पर मजबूर गरीब आदिवासी लोगों को आवश्यकता से अधिक मात्रा में इलाज कर मन माफिक दवाईयां दी जा रही है।
वन ग्राम धुरकुटा में वर्षों से इलाज कर रहे डाक्टर से डिग्री के बारे में पूछा गया तो वे बताते में अंजान बनते नजर आए, वहीं मानिकपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर की अनियमितताओं पर खबर लिखने और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्यवाही ना करना विभागीय अधिकारियों के संरक्षण प्राप्त कहना तथा कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाना लाजिमी है। इनका कहना है... आपके द्वारा जानकारी मिली है फोटो वीडियो मुझे दीजिए मैं कार्यवाही करता हूं बीएमओ डॉ चंद्रशेखर धुर्वे समनापुर
No comments:
Post a Comment