दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के अतिथि शिक्षक परिवार ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर को मंडला जिला मुख्यालय में बड़ी संख्याबल के साथ रैली प्रदर्शन कर अतिथि शिक्षकों के खिलाफ चलाए जाने वाली सरकार की नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद किया है।
अतिथि शिक्षक परिवार मंडला के सचिव संजय सिसोदिया ने जारी विज्ञप्ति में बताया है,कि गांधी जयंती 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महामहिम राज्यपाल महोदय तक पंद्रह वर्षों से शोषित अतिथि शिक्षकों की पीड़ा को पहुंचाकर सरकार के द्वारा लंबे समय से लगातार जारी शोषण को खत्म कर नियमित रोजगार की मांग की गई है।
प्रदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों से पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने आगामी रणनीति तैयार की है। इस दिन जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों में रैली प्रदर्शन के द्वारा जनता के माध्यम से सरकार तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया।अंत में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन मंडला तहसीलदार के हाथों सौंपा गया। यह जंगी प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक परिवार मंडला के नेतृत्व और राकेश चौधरी के सहयोग से किया गया।प्रदर्शन में मीनाक्षी दुबे,उपासना सिंह,रेणु तिवारी, नरोत्तम नाग,ईश्वर सोनवानी,
प्रहलाद झरिया,श्रवण यादव,जय सिंह सैयाम, महेंद्र सोनी,रूमीना खान,प्रभा नरेटी,नीतू ठाकुर,किशोर साहू, सुल्तान यादव,नरेंद्र तेकाम, पीपरे,ब्रम्हें,हेमराज मसराम,अखिलेश बेंद्रे,संगीता भांवरे,मंजु लता आंधवान,ओमन रजक,ने अलग-अलग विकासखंडों का नेतृत्व किया।
रणनीति सभा के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय भी लिया गया है,कि आंदोलन आगे लगातार जारी रहेगा।शासन से बात करने एक कोर कमेटी प्रतिनिधिमंडल भोपाल में जल्द ही डेरा डालने वाला है। जिसमें सभी संभागों के अतिथि शिक्षकों की भूमिका सुनिश्चित की जाएगी
No comments:
Post a Comment