रेवांचल टाईम्स - मंडला नगर से लगे ग्राम कटरा में स्थिति हीरो होंडा एजेंसी का संचालन वर्षो से हो रहा है, समय के साथ साथ कम्पनी अत्याधुनिक तरीके दुकान एव शोरूम को कम्पनी के द्वारा अपग्रेट किया जा जाता है, और सभी दुकानों और शोरूम में आज सरकार द्वारा नियमों के अनुसार संचालन करने से पहले सभी सुरक्षा के इंतजाम के लिए विभागों के द्वारा समय समय मे अधिकारियों के द्वारा चैक किया जाता है। इसके बाद भी संचालित हो रही हीरो शोरुम में आग का लगना लाखों करोड़ो का नुकसान होना ये समझ के परे नजर आ रहा है। वही लोगो की माने तो इतने बड़े शोरुम में सुरक्षा को लेकर फ़ायर सेप्टी व अन्य संसधानों के न हो ना एक बडा प्रश्न चिन्ह बना हुआ है जबकि शो रूम के संचालक जिले के जिम्मेदार नागरिक भी है जिन्हें क़ानून का पूर्ण ज्ञान है वर्षो से इस कार्य को कर रहे है, और इस शोरूम से प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों रुपये का व्यापार किया जाता है इसके बाद भी शोरूम में अचानक आग का लगना एक सन्देह को जन्म दे रहा है कि आज के युग में इनके द्वारा आखिर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम इतनी बड़ी एजेंसी में न होना बड़ा जनचर्चा का विषय बना हुआ है और वही अगर सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम थे तो आग पर जल्द ही काबू क्यों नही पाया जा सका और अचानक आग कैसे भयावह की स्थिति निर्मित न हो पाती और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया होता तो न ही शोरूम का लाखों करोड़ों का नुकसान हो पाता आज शोरूम से ही लगा हुआ रहवास क्षेत्र है जिन्होंने आग का मंजर देखा है वह हैरान है कि इतनी बड़े शोरूम में आख़िर आग कैसे लगी और एजेंसी में समय रहते सुरक्षा के इतंजाम रहते तो ऐसा मंजर देखने को नही मिलता और हैरान करने वाली बात तो यह है कि दिनांक 18/10/ की रात में और दीपावली के पहले आग कैसे लगी और इतनी कैसे भड़की ये बड़ा विषय बना है जो कि शोरूम के मालिक तक को पता नही चला शोरूम में लगी आग आज नगर में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ की लगी आग कहि इसके पीछे कुछ और कारण तो नही ये एक जाँच का विषय है जो सुक्ष्मता से जांच करने में खुद व खुद सामने आ जायेगा कि लगी आग के पीछे रहस्य क्या है ये शोरूम के मालिक और इंश्योरेंस कम्पनी आपस तय कर पाऐगे पर यह आग समय रहते न बुझ पाती तो पता नही कितनों के घर उड़ सकते थे!और कितना नुकसान और भी हो सकता था। शोरूम के ऊपर ही मोबाईल का टावर लगा हुआ था और जिस जगह आग लगी हुई थी उसके बाजू में ही बैंक का ATM लगा हुआ था अगर ATM तक आग पहुँच जाती तो ATM में रखें हजारों लाखों रुपये भी जल जाते और अगर आग मोबाईल टावर के जनरेटर ओर मशीनों तक पहुँच जाती तो बहुत हो ज़ोर दार धमाका होता बस जरा सही लापरवाही से पता नही क्या क्या नुकसान होता पर शोरूम में लगी आग में कितना नुकसान हुआ क्या इस लगी आग में हुए नुकसान की भरपाई इन्श्योरेंस कंपनी कर पायेगी।
Saturday, October 29, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
हीरो शो रूम में अचानक लगी से बाल बाल बचा ATM और मोबाईल का टावर नगर में बना जनचर्चा का विषय...
हीरो शो रूम में अचानक लगी से बाल बाल बचा ATM और मोबाईल का टावर नगर में बना जनचर्चा का विषय...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment