जनसुनवाई में प्राप्त हुए 75 आवेदन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 18, 2022

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 75 आवेदन

 


 

मण्डला 18 अक्टूबर 2022

                जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। जनसुनवाई में 75 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में एसीईओ एसएस मरावी सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में आवेदकों ने अलग-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। 

                सम्पन्न हुई जनसुनवाई में महाराजपुर निवासी आराधना विश्वकर्मा ने किसान सम्मान निधि के संबंध में, ग्राम पहलेरा निवासी कलावती मसराम ने संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि का लाभ दिलाने के संबंध में, ग्राम मानोटजर निवासी नान्दूलाल झारिया ने प्रधानमंत्री आवास प्रदान के संबंध में, सरपंच ग्राम पंचायत छिवलाटोला ने उचित मूल्य दूकान भवन की मांग के संबंध में, भैंसवाही के समस्त ग्रामवासी ने पेयजल हेतु हेण्डपंप खनन के संबंध में आवदेन प्रस्तुत किए।

समाचार क्रमांक/157/फोटो संलग्न

No comments:

Post a Comment