विधिक जागरुकता शिविर सम्पन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 18, 2022

विधिक जागरुकता शिविर सम्पन्न

मण्डला 18 अक्टूबर 2022


                मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मान. श्रीमान् आर0एस0 शर्मा के निर्देशन में एवं श्री डी0आर0 कुमरे जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के मार्गदर्शन में 18 अक्टूबर 2022 को आईसेट पीव्हीटीजी द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति वर्ग की विशेष पिछड़ी जाति के छात्रों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र मण्डला में नालसा आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी0आर0 कुमरे ने शासन द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं कहा कि आपलोग शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं। इसलिए कठोर परिश्रम करें और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें तथा किसी भी स्तर पर यदि कोई समस्या आती है तो आप लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों में संपर्क करें। हम आपकी आवश्यक सहायता करेगें। साथ ही इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण संस्थान में गतमाह आयोजित किये गये निबंध प्रतियोगिता के पुरूस्कार भी वितरित किया गया।


No comments:

Post a Comment