स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता 31 तक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 7, 2022

स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता 31 तक

 


 

मण्डला 7 अक्टूबर 2022

            भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 1 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं राज्य बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

            भारतीय डाक विभाग द्वारा ए4 साइज की 200 जीएसएम के शीट स्कूलों को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी क्रेयॉन, पेंसिल कलर, वाटर कलर या ऐक्रेलिक कलर के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सवअंतर्गत 5 विषय पर अपने डिज़ाइन प्रस्तुत करेंगे। प्राप्त प्रविष्टियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग विद्यालयों द्वारा की जाएगी व प्रत्येक विद्यालय से 5 श्रेष्ठ प्रविष्टियों के चयन पश्चात् स्कैन कर MyGov Portal पर अपलोड किया जाएगा। प्रत्येक राज्य से प्राप्त डिज़ाइन में से श्रेष्ठ 5 स्टाम्प डिज़ाइन को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने के साथ-साथ 26 जनवरी 2023 को भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर प्रोग्राम के माध्यम से स्टाम्प रिलीज़ की जाएगी।  

No comments:

Post a Comment