जनसेवा अभियान के आवेदनों का 25 तक करें निराकरण - हर्षिका सिंह कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में दिए निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 12, 2022

जनसेवा अभियान के आवेदनों का 25 तक करें निराकरण - हर्षिका सिंह कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में दिए निर्देश

मण्डला 12 अक्टूबर 2022

            योजना भवन में नियमित समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जनसेवा अभियान, आयुष्मान पंजीयन, सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनसेवा अभियान के तहत अब तक प्राप्त किए गए सभी आवेदनों का परीक्षण करते हुए स्वीकृति देने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। उन्होने सभी सीईओ जनपद एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का निराकरण 25 अक्टूबर तक करना सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लगने वाले जनसेवा अभियान की निकायवार समीक्षा की। उन्होंने सभी सीएमओ नगरपालिका को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में वार्डवार कैलेंडर जारी करते हुए शिविर लगाएं। उन्होंने कहा कि सीएमओ शिविर में पंजीयन की व्यवस्था करें तथा किसी शासकीय सेवकों को शिविर के नोडल के रूप में नियुक्त करें।

            कलेक्टर ने बैठक में संबल एवं आयुष्मान पंजीयन की समीक्षा करते हुए कहा कि इनके पंजीयन में प्रगति लाएं। उन्होने कहा कि जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त हुए संबल एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के आवेदनों को स्वीकृत करना प्रारंभ करें। उन्होंने जनसेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त होने वाले विभिन्न विभागों के आवेदन को सीएम हेल्पलाईन के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल पर फीड किए गए आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। श्रीमती सिंह ने राजस्व, कृषि, खाद्य, पेंशन योजना सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर आवेदनों की शतप्रतिशत एंट्री करें। उन्होने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि नक्शा शुद्धिकरण के कार्य प्रतिदिन जारी प्रारंभ करें।

            कलेक्टर ने कहा कि पेंशन योजनाओं के आवेदनों में पात्रता का परीक्षण गंभीरता से करें। पेंशन योजनाओं के आवेदनों में पैंडेंसी ना रखें। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि आगामी सप्ताह में एनएलएम की कार्यशाला आयोजित करें, इन कार्यशाला में प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित करें, साथ ही बड़े किसानों को भी बुलाएं। उन्होने प्राकृतिक खेती के लिए भी कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी रबी सीज़न को देखते हुए किसान क्लब बनाएं तथा किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए कृषि चौपाल का आयोजन करें। उन्होने उद्यानिकी विभाग से नर्मदा घाटों पर फूलों की खेती करने के संबंध में चर्चा की। श्रीमती सिंह ने बैठक में एनआरएलएम को निर्देशित किया कि स्व-सहायता की महिलाओं को पैकेजिंग, प्रोसेसिंग तथा मार्केटिंग के लिए ज़रूरी प्रशिक्षण दें।

 

नरवाई न जलाएं किसान

 

            कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के किसानों से चर्चा करते हुए उन्हें नरवाई न जलाने के बारे में जागरूक करें। उन्होने कहा कि किसानों को नरवाई को नष्ट करने के संबंध में वैकल्पिक मार्गदर्शन प्रदान करें। साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत किए गए प्रावधानों की जानकारी भी दें। श्रीमती सिंह ने कहा कि नरवाई जलाए जाने पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होंने अमृत सरोवर, पीडीएस वितरण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास शहरी तथा ग्रामीण, पीडीएस उठाव, उपार्जन पंजीयन, अवैध माईनिंग, एनआरसी आदि विषयों की विस्तृत समीक्षा की।

 

जिलाधिकारी स्कूलों का भ्रमण कर रिपोर्ट देंगे

 

            कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने ऑनलाईन उपस्थिति के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कार्य शुरू कराएं। उन्होने कहा कि सभी जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे तथा विद्यालय के भौतिक एवं पाठ्यक्रम से संबंधित कमियों की रिपोर्ट देंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिलाधिकारी स्कूलों में मोटिवेशनल क्लासेस भी लेंगे। उन्होंने स्कूलों के बंद शौचालयों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने शालात्यागी बच्चों की उपस्थिति के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने की बात कही। कलेक्टर ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।

सीएम हेल्पलाईन में जिले की रैंकिंग बेहतर करें

            कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि 19 अक्टूबर के पूर्व सभी विभाग लम्बित शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ’’डी’’ श्रेणी के विभागों को प्रदर्शन सुधारने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने हर घर दिवालीअभियान के अंतर्गत सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं तथा अपने अधिनस्थ अमले को हर घर दिवालीअभियान के तहत घर की अतिरिक्त सामग्री जरूरतमंदों के लिए दान करने प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी सीएमओ एवं सीईओ जनपद अपने क्षेत्रों में वाहनों के माध्यम से अनाउंसमेंट एवं मुनादी कराते हुए आमजनों से स्वेच्छा के आधार पर अतिरिक्त सामग्री प्राप्त करें तथा गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए वितरण कराएं। कलेक्टर ने जिलेवासियों से भी आग्रह किया है कि दिवाली के त्यौहार के दौरान घर की अतिरिक्त चीजें जैसे- कपड़े, जूते-चप्पल, बैग, स्वेटर, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य उपयोगी वस्तुएं जरूरतमंदों के लिए दान करें। आनंदम विभाग के माध्यम से इन वस्तुओं का वितरण कराया जाएगा।





No comments:

Post a Comment