11 से 20 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से लगेंगे आयुष्मान कैम्प - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 10, 2022

11 से 20 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से लगेंगे आयुष्मान कैम्प

 



मण्डला 10 अक्टूबर 2022

            जिला पंचायत सीईओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैम्प आयोजित किये जाएंगे। उक्त कैम्प में ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सीएसई के बीएलई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम उपस्थित रहकर प्रति ग्राम पंचायतों को पंजीयन के लिए दिए गए लक्ष्य प्रतिपूर्ति करेंगे।

            जिला पंचायत सीईओ ने इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशों में उन्होंने कहा है कि जनपदवार नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी अपनी जनपद के लक्ष्यपूर्ति का पर्यवेक्षण एवं सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग के विभाग प्रमुख जिला स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रति विभाग ग्राम पंचायत, सीएससी, व्हीएलई के माध्यम से विभाग से संबंधित 100-100 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित सीएमएचओ, व्हीएलई और सीएसई के द्वारा कार्ड बनवाने हेतु नोडल होंगे।

No comments:

Post a Comment