राज्य स्तरीय नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के अवैध व्यापार पर निरंतर प्रभावी कार्यवाही जारी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 10, 2022

राज्य स्तरीय नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के अवैध व्यापार पर निरंतर प्रभावी कार्यवाही जारी...



रेवांचल टाईम्स - पुरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं। राज्य स्तरीय नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा प्रदेश के मुखिया द्वारा करते हुए पुलिस विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये हैं। 

पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा अभियान के तहत जिले में निर्देश के बाद मंडला के समस्त थाना पुलिस/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित ढाबा एवं संदिग्ध स्थानो की सघन चैकिंग तथा अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न आयोजन एवं कार्ययोजना तैयार किया गया हैं। 


नशामुक्ति अभियान के तहत जिले के अलग-अगल थानों में प्रभारियों द्वारा अपनी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, निर्माण पर कार्यवाही करते हुए। कस्बे में स्थित ढाबों व वाहनों की सघन चेकिंग लगातार कर शराब/नशा कर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। मंडला जिले की अलग-अलग थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा आज अभी तक 47 आरोपियों से कुल 415 लीटर अवैध शराब जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। जिसमें थाना महाराजपुर द्वारा 156 लीटर अवैध शराब थाना घुघरी द्वारा 35 लीटर अवैध शराब तथा थाना बम्हनी  ने 70 लीटर अवैध शराब तथा अलग अलग थाने द्वारा  154 लीटर शराब जप्त कर कार्रवाई की है। चौकी थाना महाराजपुर द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। थानों द्वारा लगातार कार्यवाही जारी हैं एवं संदिग्ध स्थानों में दबिश दी जा रही है।

मंडला पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा स्मैक जैसी किसी भी नशीली पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment