ग्राम पंचायत नोनी बर्रा में 10.00 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व लगभग 4 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन किया गया... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, October 13, 2022

ग्राम पंचायत नोनी बर्रा में 10.00 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व लगभग 4 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन किया गया...


रेवांचल टाईम्स - नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विकास के कामो को लेकर चौरई में दस लाख के कामो को लेकर शिलान्यास किया गया साथ ही जनप्रतिनिधि की इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राधेश्याम रघुवंशी, शैलेंद्र रघुवंशी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी पुर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत चौरई वीरपाल इवनाती पुर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत चौरई जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी इवनाती, सरपंच श्रीमती सरोज गणेश यादव अनिल पटेल, रेखन पटेल श्रीपाल पटेल प्रदीप रघुवंशी, जितेंद्र पटेल लक्ष्मण रघुवंशी, गोलू रघुवंशी शुभम रघुवंशी रामकुमार दीक्षित रामनरेश रघुवंशी सोनू रघुवंशी पवन रघुवंशी मोहनराम रघुवंशी बसंत मकराम एवं समस्त ग्राम वासी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment