रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में रविवार दिनांक 16.10.2022 को प्रातः लगभग 03ः30 बजे ग्राम खिरसाड़ी से लगे आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 94 में वन परिक्षेत्र गढ़ी एवं मोतीनाला की टीम द्वारा 04 व्यक्तियों को जंगली सुअर के 02 नग दांत (खीस) के साथ पकड़ा गया एवं 01 अन्य अपराधी मौके से फरार हो गया। मौके पर पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि जंगली सुअर (Sus scrofa जो कि अनुसूची-III) के 02 दांत (खीस) अर्धचंद्राकार (दांत क्रमांक-01 32 से.मी.,दांत क्रमांक-02 32 से.मी.) को अवैध रूप से अपने कब्जे में रखकर कथित रूप से रूपयों की झड़ती करने का प्रयास किया जा रहा था। मौके से 03 मोटर सायकिल एवं जंगली सुअर के दांत (खीस) को जप्त कर चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी बैहर के समक्ष पेश किया गया,जहाँ से उन्हें जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस कार्य में एस के सिंह ,क्षेत्र संचालक, एन एस यादव,संयुक्त संचालक एवम अजय ठाकुर सहायक संचालक के मार्गदर्शन में गुरूदयाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी, राजकृष्ण मरावी परिक्षेत्र सहायक पाण्डुतला एवम सुशील कुमार अग्निहोत्री वनरक्षक खिरसाड़ी के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई तथा आकाश जैन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला बफर एवं श्यामलाल धुर्वे वनरक्षक के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।वन विभाग इस तरह की झड़ती व अन्य अन्धविश्वाशी टोटको से सामान्य जनमानस को सतर्क रहने की सलाह देता है।
Sunday, October 16, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
चार व्यक्तियों को जंगली सुअर के 02 नग दांत (खीस) के साथ पकड़ा गया एवं 01 अन्य अपराधी मौके से हुआ फरार...
चार व्यक्तियों को जंगली सुअर के 02 नग दांत (खीस) के साथ पकड़ा गया एवं 01 अन्य अपराधी मौके से हुआ फरार...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment