पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने किया जारी आदेश...
रेवांचल टाईम्स - कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के प्रतिवेदन पर जिले के दो आदतन अपराधियों को एक-एक वर्ष के लिए जिलाबदर के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर नरेन्द्र पुत्र मोहरसिंह राजपूत, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम सिलावटी थाना केंट जिला गुना तथा लाखन उर्फ लखन उर्फ लड्डू पुत्र मजबूतसिंह मीना, निवासी सींगनपुर, थाना कुंभराज, जिला गुना को एक-एक वर्ष के लिए जिला गुना एवं उसके आस-पास के जिलों भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा एवं अशोकनगर की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही उन्होंने उक्त आदतन अपराधी को 24 घंटे के भीतर गुना जिला छोडने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने यह कार्रवाई म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के प्रावधानों के अंतर्गत की है। आदतन अपराधी नरेन्द्र पुत्र मोहरसिंह राजपूत के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में 13 प्रकरण तथा आदतन अपराधी लाखन उर्फ लखन उर्फ लड्डू पुत्र मजबूतसिंह मीना के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में 12 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
No comments:
Post a Comment