कबाड़ में जाने वाली दी बच्चों को साइकिल, जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल हिंदी में रखे, रखे हो गई साइकिले कबाड़ जिम्मेदार अधिकारी ने जंग लगने के बाद बाटी साइकिल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 8, 2022

कबाड़ में जाने वाली दी बच्चों को साइकिल, जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल हिंदी में रखे, रखे हो गई साइकिले कबाड़ जिम्मेदार अधिकारी ने जंग लगने के बाद बाटी साइकिल...


रेवांचल टाईम्स - मध्य प्रदेश शासन ने बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा फोकस किया है बेटियों की शिक्षा की राह सुगम करने वर्ष 2015 में मध्यप्रदेश शासन ने निशुल्क साइकल वितरण योजना लागू की थी जहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली उन बेटियों को शासन द्वारा साइकिल वितरित की जा रही थी जिनके गांव की दूरी स्कूल संस्था से 2 किलोमीटर से अधिक है जहां शासन की मंशा अनुरूप संकुल केंद्रों तक साइकिल तो पहुंचा दी जाती थी किंतु जिम्मेदार स्कूल संस्था के द्वारा बच्चों को समय रहते साइकिल का वितरण नहीं किया गया जहां कुछ ऐसे ही मामला किरणापुर जनपद शिक्षा केंद्र से विकास में आया है जहां लंबे अरसे के बाद बच्चों को आनन-फानन में साइकिल का वितरण किया गया जानकारी अनुसार जनपद शिक्षा केंद्र किरणापुर से लगभग 500 मीटर दूर शासकीय हाई स्कूल हिरी के परिसर में डिस्मेंटल झज्जर भवन में 400 से 500 साइकिल कई सालों  से रखे रखे खराब के अभाव में कबाड़ बनती जा रही थी हालांकि वर्तमान में सरकार साइकिल क्रय करने हेतु एकमुश्त राशि सीधे हितग्राही बच्चों के बैंक अकाउंट में डाल रही है जिसका सीधा फायदा बच्चों को मिल रहा है लेकिन 3 वर्ष पूर्व जब सरकार द्वारा गरीब बच्चों को वितरण करने हेतु साइकिल भेजी गई थी उस समय में शासकीय हाई स्कूल हिरी में आवश्यकता अनुसार कुछ बच्चों को साइकिल का वितरण किया गया था परंतु इस दौरान करीब काश साइकिल शेष रह गई थी जिन्हें स्कूल संस्था के डिस्मेंटल जर्जर भवन के परिसर में कबाड़ बनाने छोड़ दिया गया था जहां रखरखाव के अभाव में साइकिल खराब होती गई साइकिल का रखरखाव के अभाव के कबाड़ मैं साइकिले खराब हो गई।

No comments:

Post a Comment