दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां विगत दिवस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजानिया में लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार बाल रंग समारोह 2022 का आयोजन, प्रभारी प्राचार्य ए .के .पटेल के निर्देशन में किया गया। जिसमें साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत काव्य पाठ, लोकगीत गायन, वाद विवाद प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, लोक नृत्य ,वादन, योगा/ प्रणाम /सूर्य नमस्कार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रोहणी प्रसाद शुक्ला की उपस्थिति मुख्य अतिथि के रूप में रही ।कार्यक्रम में शुक्ला जी द्वारा बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा रिया पटेल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पटेल के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात दिनांक 8 सितंबर 2022 को शा.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछिया में विकासखंड स्तरीय बाल रंग समारोह में भी विद्यालय की छात्राओं ने सहभागिता कर योगा/ प्राणायाम/ लोक नृत्य, वादन, काव्य पाठ ,वाद विवाद प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण ,में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में सहभागिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया।प्रतिभागी छात्राओं में पालक नंदा, प्राची तिवारी,आकांक्षा कार्तिकेय सृस्टि दुबे, अंजलि झारिया,दीक्षा पटेल ,दिव्या यादव,वैशाली पटेल ,कृतिका दुबे,प्रिय पटेल,अंजलि कार्तिकेय ,पलक झारिया, मीनाक्षी कार्तिकेय,अनामिका झारिया, रितिका मरावी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रभारी मुकेश पटेल एवं श्रीमती अल्पना झरिया के निर्देशन में संपन्न किए गए ।विद्यालय के शिक्षक डी. पी.झारिया,व्ही. के .झा मनोज पटेल , मति प्रीति झारिया ,अभय पटेल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा ।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ए.के.पटेल द्वारा सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
No comments:
Post a Comment