मण्डला 3 अगस्त 2022
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डला में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
में जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण
उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में ऐसे आवेदक जो म0प्र0 के मूल निवासी 8वी कक्षा
उत्तीर्ण हों,
18 से 45 आयु वर्ग के हों तथा जिनकी परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रू से कम हो वो पात्र हैं। पात्र आवेदकों को विनिर्माण उद्योग स्थापना के
लिए 1 लाख से 50 लाख रूपए तक तथा सेवा एवं
व्यवसाय के लिए 1 लाख से 25 लाख रूपए तक बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
योजना में सेवा एवं व्यवसाय के तहत व्यवसायिक वाहन व दुकान हेतु एम.पी. ऑनलाईन
पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं। योजना में 3 प्रतिशत वार्षिक दर 7 वर्ष तक की अवधि हेतु
ब्याज अनुदान एवं सीजीटीएमएसई गारंटी शुल्क 7 वर्ष तक प्रतिपूर्ति के रूप में देय है। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार
एवं उद्योग केन्द्र मण्डला में किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालीन समय में जानकारी
प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment