रेवांचल टाईम्स - बरेला समिप वटे्श्वर धाम पिपरिया में एक एकड़ से ज्यादा दायरे में एक वटवृक्ष फैला हुआ है जिससे लगभग 11 वररोह निकलीं हुई है जो की अपने आप में एक विशालकाय वृक्ष का रूप धारण किये हुए हैं वट वृक्ष के नीचे अद्वितीय स्वारूप में संकट मोचन हनुमान जी विराजमान हैं जो माता सीता द्वारा भेजी निशानी चूड़ामणि बाएं हाथ में दाहिने हाथ में गदा धारण किए दाहिने पैर में शनि देव को दवाये मनमोहक स्वारूप मान्यता है दर्शन मात्र से कष्टों का निवारण होता है परिसर में मां जगत जननी की नौ वाहनों के साथ हरदोल बाबा भैरों बाबा स्थान को मनमोहक दृश्य प्रदान करता है वटे्श्वर धाम में बर्षो पुराना पीपल वृक्ष एवं पीपल के नीचे बड़ी खेरमाई माता जी , शनिदेव विराजमान हैं परिसर में बाल योग समिति द्वारा पैधो से लिखा जय श्री राम अनेकों औषधीय पौधे , छोटे - छोटे गार्डन , यज्ञशाला, एवं परिसर में योगगुरु शिवराम राहुल साहू जी द्वारा निशुल्क योग शिक्षा , वटे्श्वर धाम पुजारी पंडित विजय पांडे जी, रानू तिवारी जी,विवेक तिवारी जी , राकेश सोनी जी, शिवराम साहू, मणिराम, गोपाल,सूरज यादव,पंजी यादव,मुन्ना,अजय, ललित, धनश्याम,सुख दयाल, सुभाष, मुकेश, विरेन्द्र सभी गांव के युवा साथीयों का सहयोग निरंतर रहता है यही कारण है कि वटे्श्वर धाम समिति समाज हितों को ध्यान में रखते हुए पिछले सात बर्ष 200 पौधों का रोपण प्रत्येक वर्ष किया करती है खासबात यह है कि पिछले बरसों में रोपित पौधे आज भी 90% सुरक्षित है
Thursday, August 4, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
एक एकड़ से ज्यादा दायरे में फैला एक वटवृक्ष नाम ही है वटे्श्वर धाम...
एक एकड़ से ज्यादा दायरे में फैला एक वटवृक्ष नाम ही है वटे्श्वर धाम...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment