1. दरअसल बारिश का पानी काफी हल्का होता है. इसके पीएच लेबल में भी अल्कालाइन होता है, जो आपके माइंड को तुरंत रिफ्रेश कर देता है. बारिश के पानी में ऐसे सूक्ष्मजीव होते हैं जो विटामिन B12 का उत्पादन करने की क्षमता रखते हैं
2. वहीं जो लोग अपने बालों को लेकर बेहद चिंतित होते हैं, तो वो भी अपनी इस चिंता को बारिश के पानी में नहाकर कम कर सकते हैं. आपको बता दें बारिश का पानी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद अल्कालाइन आपके बालों की जड़ों से गंदगी को साफ कर सकता है. बारिश में नियमित नहाने से आपके बाल अच्छे और सुंदर दिखने लगते हैं.
3. बारिश में नहाने से आपका स्ट्रेस भी दूर होता है. बारिश में नहाने से शरीर से एंडोर्फिन और सेरोटोनिन जैसे हैप्पी हार्मोन निकलते हैं. ये आपकी चिंता और तनाव को दूर कर आपके मूड को हैप्पी बनाने का काम करते हैं. बारिश में नहाने के बाद हालांकि बालों को माइल्ड शैंम्पू से धो लेना चाहिए.
4. ठंडे बारिश के पानी में स्नान करने से आपको इन चक्कतों से राहत मिल सकती है. रेन बाथ न सिर्फ आपके शरीर को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि रैशेज का भी इलाज करता है.
No comments:
Post a Comment