रेवांचल टाईम्स –किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 5 अगस्त दिन शुक्रवार को मातृधाम रेलवे स्टापेज की 17वीं वर्षगांठ एवं 18वाँ महोत्सव मनाया जायेगा।इस कार्यक्रम में शहीद जवान साथियो के परिजनों, प्रतिभावान बालक, बालिका ,जन सेवा में अग्रणी सेवाजनों ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी देने वाले शुभ चिंतक जनों का हमेशा की तरह आत्मीय सम्मान किया जायेगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरमवीर अजित तिवारी एवं हमेशा की तरह आयोजक डॉ राजकुमार सनोडिया एवं समिति के सभी सदस्यों की सहभागिता रहेगी।
डॉ राजकुमार ने सभी शुभ चिंतक जनों से अपील की है कि हमारे मातृधाम रेलवे स्टापेज को पुन:बनाये जाने की अपूर्व खुशी के सहभागी बनकर हमारे द्वारा जन निर्माण के सहभागी बनकर हमारा मार्ग प्रशस्त करने में सहायक बनें क्षेत्रवासी यही कामना करते हैं ।एवं इस कार्यक्रम में सभी जनहितैषी जनों का स्वागत हम कर सकें यह हमारे लिये शौभाग्य का विषय होगा।
उक्तशय की जानकारी किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव डॉ राजकुमार सनोडिया ने दी है।कार्यक्रम आयोजित स्थल समिति के जिला मुख्यालय मातृधाम चौक श्री रामजानकी मंदिर के पास होगा समय दोपहर 12 बजे
No comments:
Post a Comment