रेवांचल टाईम्स - गोवा में 23 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक राष्ट्रीय रैगिंग प्राइस मनी बैंडमिंटन का आयोजन भारतीय बैंडमिंटन संघ के निर्देशन में मनोहर पार्रीकर स्टेडियम मडगांव में किया जा रहा है इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छिन्दवाड़ा के उत्कृष्ट खिलाड़ी आशय करडे, अभिनव साहू व हर्षित रघुवंशी भाग ले रहे है। बैंडमिंटन संघ सचिव एवं कोच जावेद खान ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने प्रथम चक्र में विजय श्री प्राप्त कर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरे राउण्ड में प्रवेश कर लिया है तथा आशानुरूप सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उम्मीद है कि जिले के खिलाड़ी आगे के मैचों में भी विजय श्री प्राप्त कर छिन्दवाड़ा को गौरावान्वित करेंगे। आगे प्रशिक्षक जावेद खान ने बताया कि 1 अगस्त से 6 अगस्त तक मंडला में आयोजित जूनियर म.प्र.राज्य
स्पर्धा में जिले के 12 खिलाड़ी भाग लेंगे जिन्हें प्रतिदिन ओलम्पिक स्टेडियम में उच्च स्तरीय प्रशिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिनसे खिलाड़ियों के खेल स्तर में लगातार सुधार हो रहा है बैंडमिंटन संघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि इंदौर में 11 अगस्त से 18 अगस्त तक बैंडमिंटन निर्णायकों का प्रशिक्षण एवं सेमिनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के सीनियर प्रशिक्षकों एवं अम्पायर्स द्वारा प्रदेश के नवोदित अम्पायर्स को ट्रेनिंग के साथ अच्छे निर्णायक बनने के गुर सिखाते हुये मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा । तत्पश्चात् राज्य निर्णायक हेतु परीक्षा ली जावेगी उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में राज्य,राष्ट्रीय एवं विश्विद्यालयीन प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में सेवा देने के लिये आफिशियल्स को अच्छा टी.ए.डी.ए. तथा मानदेय प्राप्त होता है संघ के पदाधिकारी जावेद खान ने जिले के बैंडमिंटन खेल के वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों से निवेदन किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाये। इसी सेमिनार व निर्णायकों की ट्रेनिंग के दौरान इंदौर में म.प्र.राज्य सीनियर महिला पुरूष अंतर जिला बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी 13 से 18 अगस्त तक किया जा रहा है जिसमें छिन्दवाड़ा जिले के 12 खिलाडियों को शामिल किया गया है साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्रतिदिन स्टेट अम्पायर की परीक्षा में शामिल होकर सफल होने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है जिसके सार्थक परिणाम होंगे।
No comments:
Post a Comment